भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने यमएस धोनी (MS dhoni) के संन्यास पर कहा कि इस पूर्व कप्तान ने जो किया है, वो सबके दिल में रहेगा.MS Dhoni ने शनिवार को इंस्टाग्राम पोस्ट द्वारा अपने संन्यास का ऐलान किया,उसके उपर विराट कोहली ने कहा कि यमएस धोनी का योगदान न भूलने वाला है.
विराट कोहली ने ये कहा कि कोई भी खिलाड़ी रिटायर्ड होता है,पर जब कोई अपना करीबी यह फैसला लेता है तो तो आप ज्यादा भावुक महसूस करते हों.कोहली ने लिखा कि ‘आपने जो इस देश के लिए किया है, वो हर किसी के दिल में रहेगा,लेकिन मैंने आपसे जो प्यार और सन्मान पाया है वो हमेशा मेरे साथ रहेगा,पूरे विश्व ने आपकी उपलब्धिय देखी है और मैंने आपको देखा है.
कोहली ने कप्तानी के गुण धोनी से सीखे है,मैंने आपको देखकर सब सीखा है, ऐसा विराट ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये अपने जतबात बताये.