UPSC Result 2019: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है.प्रदीप सिंह ने UPSC मैन मे टॉप किया है.दूसरे नंबर पर है जतिन किशोर, और तीसरे पर नंबर है प्रतिभा वर्मा.
आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा 2019 रिजल्ट जारी कर दिया है.इसमें प्रदीप सिंह ने UPSC मैन में टॉप किया है.ये एग्जाम के लिए इंटरव्यू जुलाई में स्टार्ट हुए थे.तो मंगलवार के सुबह इसका रिजल्ट जारी कर दिया है.जो भी उमेद्द्वार अपना रिजल्ट देखना चाहता है वो यूपीएससी के ऑफिसल वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते है.
यूपीएससी के प्रिलिम और मेन्स परीक्षा के बाद तीसरा पड़ाव इंटरव्यू का होता है,कोरोना वायरस के चलते यूपीएसस ने कुछ इंटरव्यू कैंसल कर दिए थे पर बाद में कई सुविधा के साथ ये इंटरव्यू लिए गए.UPSC ने ये भी कहा कि कुछ उमेद्द्वारो के लिए दूसरे आने के लिए रेल की सुविधा नही थी तो वैसे कैंडिडेट के लिए मुआवजा देने का फैसला किया था.
कैंडिडेट आयोग कार्यालय में पहुंच ने पर वहा एक शील्ड किट दी गयी उसमे फेस मास्क, फेस शील्ड,सैनिटाइजर, और दस्ताने दिए गए थे.