बैन के बाद tiktok की सफाई – नही शेयर की यूजर की जानकारी ,चीन को भी नही
• नही शेयर की जानकारी
• चीन को भी नही दिया डेटा
मोदी सरकार ने देश मे टिकटॉक समेत 59 ऐप्प पर पाबंदी लगा दी है। सरकार ने रक्षा ,सुरक्षा को खतरा बताते हुए यह फैसला लिया है । सरकार के फैसले के बाद टिकटॉक की तरफ से सफाई दी गई है की किसी भी यूजर की जानकारी दूसरे देश को नही दी गयी है, चीन को भी नही दी गई है।
Tiktok ने कहा कि ,सरकार के तरफ से उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था । tiktok के इंडिया हेड निखिल गांधी ने कहा ,” भारत सरकार ने 59 ऐप्प ब्लॉक करने का अंतिक आदेश दिया है , जिसमे tiktok भी शामिल है । हम इस आदेश का पालन करने की प्रक्रिया में है। हमे सरकार के संबंधित विभागों की तरफ से बुलाया गया था और सफाई देने का मौका दिया गया था।” निखिल गांधी ने यह भी कहा कि हम यूजर की प्राइवेसी और इंटिग्रिटी को सबसे ऊपर रखते है। हालांकि , सरकार का दावा इससे अलग है और गंबीर है।
केंद्र सरकार ने 29 जून को अपने फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि इन ऐप्प के गलत इस्तेमाल की जानकारी हमे मिल रही थी। यूज़र्स की जानकारी भारत के बाहर दूसरे देशों को ट्रांसफर किया जा रहा है। इसलिये देश की रक्षा , सुरक्षा, अखंडता को ध्यान से देखते हुए 59 ऐप्प पर बैन लगाने का फैसला लिया गया है।
आईटी एक्ट की धारा 69 -A के तहत केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है कि ये ऐप्प भारत के अखंडता के लिए खतरा थे, इसलिए मोबाइल और नॉन मोबाइल इंटरनेट में इन्हें बैन किया गया है।