सुशांत सिंह राजपूत के केस के मामले मे अपनी इंवेस्टिगेसशन तेज कर दी है.सुशांत सिंह के पिता के शिकायत के बाद बिहार पुलिस मुंबई पहुची, पर उनका कहना है कि मुंबई पुलिस की टीम उनकी कोई मदद नही कर रही है,उन्हें जांच करने के लिए ऑटो में घुमना पड़ रहा है.
बिहार के सरकारी वकिल जेनर ललित किशोर ने कहा की उन्होंने बिहार पुलिस के रिया चक्रवर्ती याचिका को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज करते हुए आपत्ति दर्ज की है,और उन्होंने ये भी कहा की मुंबई पुलिस बिहार पुलिस की कोई मदद नही कर रही.उन्होंने कहा मुंबई पुलिस ने एक गाड़ी तक उपलब्ध नही कर पा रहे है,जिस बजे से बिहार पुलिस ऑटो में भटक रहे है.
सुशांत की बहन श्वेता ने कहा सत्येमव जयते
यहा मुंबई पुलिस के नाकामयाब हो रहे है,इस बीच सुशांत की बड़ी बहन श्वेता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अशोक चिन्ह की लाट की तस्वीर डालते हुए कहा सत्यमेव जयते और अंकीता लोखंडे को भी टैग किया है