‘Sath Nibhana Sathiya’ Season 2 : लीड रोल निभाते नजर आएंगे सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलिना भट्टाचार्य
‘Sath Nibhana Sathiya’ या सीरियल मधील एक सीन ‘रसोड़े में कौन था ‘(Rasode Main Kaun Tha) पर बने वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी । सीरियल के फैंस दोबारा ‘Sath Nibhana Sathiya’ के कलाकारों को एक साथ देखना चाहते है । अब शो के मेकर्स ने ‘Sath Nibhana Sathiya Season 2’ लाने का फैसला लिया है ।
Sath Nibhana Sathiya में गोपी और कोकिलाबेन की जोड़ी फिरसे कमबैक करेगी । यह अनोउंसमेन्ट तब हुआ जब कोकिलाबेन का रैप म्यूजिक वीडियो वायरल हुआ ।
‘Sath Nibhana Sathiya’ के लिए मेकर्स की लीड एक्टर के तौर पर सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) है । सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के साथ देवोलिना भट्टाचार्य(Devolina Bhattachary) नजर आएंगे।
नया सीजन आज के टाइम के हिसाब से होगा और इसका ट्रीटमेंट मॉडर्न होगा । प्रोड्यूसर शो के लिए बेहतरीन कास्ट की तलाश कर रहे है । रिपोर्टर्स की माने तो दीवाली से पहले लॉन्च हो सकता है ।