Sarkari Naukri:(JPSC Recruitment 2020) Assiant Town Planner: झारखंड आयोग ने (JPSC) के अस्सिटेंट टावर पदों के लिए वैकेंसी निकली है। इन पदों के लिए 21 वर्ष के उमेद्द्वार आवेदन के लिए पात्र होंगे।इसकी प्रकिया ऑनलाइन होगी। आवेदन की प्रकिया 15 जुलाई मतकब आज से शुरू हो चुकी है।
झारखंड लोकसेवा आयोग (JPSC) ने अस्सिटेंट के लिए वैकेंसी निकली है।इन पदों के लिए 21 वर्ष पूरे उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र होंगे।आवेदन ऑनलाइन सबमिट करने होंगे।
आवेदन कहा करे:www.JPSC.gov.in
पदों का नाम: Assiant Town Planner
पदों की संख्या: 77
वेतन:इन पदों के लिए वेतन 9,300 से 34,800 दिये जायेंगे
योग्यता:इस पदों के लिए आवेदन करने के लिए आर्किटेक्टयर/बी प्लांनिग/ और सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री और प्लंबिंग की पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।
आयु: उमेद्द्वार की आयु 21 पूरी और ज्यादा से ज्यादा 38 वर्ष के उमेद्द्वार आवेदन कर शकते है।
आवेदन: आवेदन करने की तारीख 15 जुलाई से लेकर 10 अगस्त 2020 है।इन पदों के लिए सामान्य BC । और BC ll /EWS के लिए 600 रुपये जमा करने होंगे,वही एसटी/एससी के लिए 150 रुपये जमा करने होंगे।डेबिट कार्ड के लिए,क्रेडिट कार्ड,नेट बैंकिंग से किया जाएगा।
चयन प्रकिया शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।