सुशांत सिंह के सुसाइड मामले में पुलिस जांच कर रहे है,लेकिन इसके बीच सुशांत से जुड़े लोग निशाने पर आ रहे है.इसमें सुशांत कि गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती को रेप और मार ने की धमकिया आ रही है.
रिया ने कहा कि ये धमकिया उसे सोशल मीडिया से मिल रही है.ये धमकिया @mannu_raaut एकाउंट से दे जा रही है.उन्हें खूनी और गालिया भी दी गयी पर वो चुप रही,पर जब उन्हें मारने की और रेप की धमकियां आने लगी,और उन्हें आत्महत्या करने के लिए भी कहा तक उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज की.
रिया ने ये कहा कि वो बहुत दिन से चुप थी लेकिन मुझे कहा गया कि तुम आत्महत्या कर लो नही तो उसपर रेप नही तो उसे मारने की धमकी दी,और मनु राउत से कहा तुम्हें अंदाज़ा हे कि नही तुम्हने क्या बात कही है,ये भी क़ानूनीन अपराध है,इस प्रकार का शोषण अब बरदाश नही होगा, अब बस हुआ
सुशांत के मौत के जांच में उनका बयान दर्ज करवाया था.इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट डाली थी.रिया ने और एक पोस्ट डालकर सुशांत के बारे में सीबीआई इनक्कावरी की मांग की है.