Redmi 9A की पहली सेल 4 सितंबर को होगी,ये फोन Mi.com Amazon और Mi Home से खरीद पाएंगे.
.Redmi 9A में 5000 एमएएच के बैटरी के साथ आता है.
.रेडमी 9 ए में 6.3 इंच का एचडी + डिस्प्ले आता है
.रेडमी 9 ए की स्टोरेज 512 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है
Redmi 9A स्मार्टफोन को xiaomi ने लॉन्च कर दिया है,इस फोन का पहले गोबल लॉन्च हुआ था।अब इसे भारत में लॉन्च कर दिया है.रेडमी के तरफ से रेडमी 9 सीरीज का ये तीसरा स्मार्टफोन है।ये स्मार्टफोन भी एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन xiaomi के तरफ से देखने को मिलता है।
Redmi 9A Specifications
Redmi 9A में 6.3 इंच की एचडी + यलसीडी ड्राप डिस्प्ले देखने को मिलती है,जो कि 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है।फ़ोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक जी25 का इस्तेमाल हुआ है।
कैमरा की बात करे तो इस फोन में पिछले हिस्से में एक ही कैमरा है,जो की 13 मेगापिक्सल का है, इसका अपर्चर f/2.2 है,सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।फ़ोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है,जो की 10 वॉट फ़ास्ट चार्जिंग को सुपोर्ट करती है।फ़ोन में 32 जीबी तक स्टोरेज तक है जिसे माइक्रो यसडी कार्ड लगाकर 512 जीबी तक बढ़ा पाएंगे.
Redmi 9A price In India
Redmi 9A स्मार्टफोन के 2जीबी+32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,799 रुपये है। वही 3 जीबी 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है।ये फ़ोन मिडनाइट ब्लैक,नेटर ग्रीन और सी ब्लू कलर्स में मिलेंगे।