शाओमी ने Redmi 9 prime ये कम कीमत वाला स्मार्टफोन 4 तारीख को लॉन्च करने का खुलासा किया है,इस फ़ोन में कम प्राइस में full HD + डिस्प्ले मिलेगी.
स्मार्टफोन कंपनी शाओमी 4 अगस्त को अपना को भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है,ये स्मार्टफोन Redmi 9 prime होगा.ये फ़ोन रेडमी 9 स्मार्टफ़ोन का अपग्रेड। अब इस स्मार्टफोन से जुड़ी बातें सामने आरही है.
कंपनीने ये खुलासा किया है कि इस फ़ोन में Full HD+ डिस्प्ले होगी.शाओमी इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर ट्वीट करके ये जानकारी दी है.
क्या होंगे Redmi 9 prime के स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट के अनुसार Redmi 9 prime में 6.53 इंच का डिस्प्ले होगा,जो कि यु नौच के साथ आएगा.फ़ोन में मीडिया टेक हिलीयो जी 80 प्रोसेसर होगा.फ़ोन में 5020 mAH की बैटरी होगी.इसके साथ यूएसबी सी टाइप पोर्ट के साथ 18 वॉट के फ़ास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट होगा.
कैमरा की बात करे तो बैक मैं 13 मेगापिक्सल का मैन कैमरा होगा,दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्ल का होगा,5 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर, और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा.8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा,और बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर होगा,और फेस लॉक का भी सपोर्ट होगा.