Realme X7 Series सिरिज में सबसे अधिकतम 1200 निट्स ब्राइटनेस मिलनेवाली है।
●Realme X7 सीरीज में मिलेगा 1200 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले
●Realme X7 Dc Dimming सपोर्ट और 1200 निट्स ब्राइटनेस के साथ मिलेगा
Realme X7 चीन में 1 सितम्बर को लॉन्च होने वाला है। Realme X7 DC Dimming सपोर्ट के साथ और 1200 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा । Realme X7 और Realme X7 Pro दोनों स्मार्टफोन 1200 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले के साथ दिखाई देगा । इसके अलावा स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट और होल पंच डिस्प्ले डिज़ाइन दिया जाएगा ।
We are the pioneers in the field of smartphone charging technology in India by being the first to popularise the use of 30W, 50W and 65W.
So, while #BuildingTheFaster7, one of the biggest areas of discussion was what should be up next in this field. pic.twitter.com/zk0GzqhZjx
— Madhav Faster7 (@MadhavSheth1) August 21, 2020
Realme X7 सीरीज में 1200हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा ,जो हाई एन्ड रियलमि फ़ोन से भी ज्यादा है। Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन में भी अधिकतम 1000 निट्स ब्राइटनेस दी गई है थी ।
Realme X7 Dc Dimming के सपोर्ट के साथ दिखाई देगा , इसमें लो लाइट ;स्ट्रोब प्रूफ और आय प्रोटेक्शन के साथ आएगा।
Realme X3 और Realme X3 super zoom में 120 हर्ट्ज एलसीडी पैनल शामिल था । Realme X7 सीरीज के बेजल्स काफी पतले होंगे और फ़ोन की चीन भी छोटी होगी । सीईओ माधव सेठ ने हैशटैग #BuildingTheFaster7 का भी इस्तेमाल किया ।