रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है।ऑनलाइन इवेंट द्वारा इसे लॉन्च कर दिया है।
.Realme C11 5000mAH के बैटरी के साथ आता है
.ये फ़ोन 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है
रियलमी ने उनके C सीरीज का नया स्मार्टफोन Realme C11 लॉन्च कर दिया है,इस फ़ोन में octacore प्रोसेसर मिलता है,और इस फ़ोन की बैटरी बहुत ज्यादा है।वॉटर ड्राप स्टाइल में डिस्प्ले मिलती है,फ़ोन की डिज़ाइन काफी स्लिम है।ये फ़ोन पहले मलेशिया मार्केट में लॉन्च हुआ था।
Realme C11 specifications:
Realme C11 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ 88.7 स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो देखने को मिलता है और 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो है।ये फ़ोन मीडियाटेक Helio G35 प्रोसेसर के है,जो कि 2 जीबी रैम और LPDDR4X रैम का सपोर्ट है।कैमरा की बात करे तो Reamle C11 में बैक साइट में 13 मेगापिक्सल कैमरा जो कि f/2.2 और 2 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.4 के साथ पोट्रेट के लिए है।सेल्फी की के लिए 5 मेगलिक्सल का कैमरा दिया है।
स्टोरेज की बात करे तो ये फोन 32 जीबी स्टोरेज के साथ और माइक्रोयसडी कार्ड लगाके 256 जीबी तक बढ़ा शकते है।Realme C11 Anroid 10 के साथ रियलमी यूआई है।फ़ोन में 5000mAH की बैटरी के साथ रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है।ये फ़ोन 196 ग्राम का है।
Realme C11 Price:
Realme C11 एकही वैरिएंट में लॉन्च हुआ है 2जीबी 32 जीबी स्टोरेज के किंमत 7,499 है। और ये फ़ोन रिच ग्रीन और रिच ग्रीन कलर्स के साथ आता है।