Realme 7 pro player Edition क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 860 के साथ आएगी ऐसी लीक आरही है,रियलमी 7 सीरीज में realme 7,Realme 7 pro और Realme 7 pro player edition इन स्मार्टफोन हो सकते है.रियलमी 7 प्रो प्लेयर एडिशन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 860 के आने की उम्मीद है,Realme 7 सीरीज,1 सितंबर को चीन में लॉन्च होने वाली है
Realme X7 Pro will feature Snapdragon 860 5G Chipset. First phone to do that.#realme #realmex7pro pic.twitter.com/ssZZhioQUy
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) August 26, 2020
हाली के लीक के अनुसार रियलमी 7 प्रो सीरीज में कई सारे ऑपशन हो सकते है,इनमें से एक डिवाइस मीडियाटेक डायमनसिटी 1000+ Soc के साथ आ सकता है,पर हाली में लीकस्टर इशान अग्रवाल ने,कहा की रियलमी 7 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 860 आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा.
ईशान ये कहा की रियलमी 7 प्रो को स्नैपड्रेगन 860 के रूप में प्लेयर एडिशन में बेचा जाएगा,और एक2 लीक के अनुसार ऑप्पो रेनो 5 भी इस प्रोसेसर के साथ आएगा,अभी स्नैपड्रेगन 860 के बारे में इतनी जानकारी नही मिली है,अब 1 सितंबर को रियलमी 7 सीरीज चायना में लॉन्च होने वाली है, अब ये गोलब लॉन्च होगा या सिर्फ चायना के लिए ये अभी तक तय नही है.