बच्चे ने PUBGके लिये लगाया दादाजी के 2 लाख रुपये उड़ाये.बच्चे ने जनवरी से PUBG खेलना शुरू किया था उसके बाद उसे कुछ सीनियर से इसकी लत लग गई
.PUBG खेलने के लिए बच्चे ने खरीदा अलग सिमकार्ड
.बच्चों से लेकर बड़ो तक सभी को PUBG की लत लग गयी है.
PUBG पहले ही लोकप्रिय गेम था पर लॉकडाउन में इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ गयी है,बहुत सारे लोग अपना ज्यादा समय pubg खेलने में बिताते हैं.इसकी शिकार बड़े छोटे सभी आयु के लोग हो रहे है.पहले खबर आई थी एक युवक ने pubg के लिए अपने पिता का अकाउंट खाली करवाया था.अब मोहाली से खबर आ रही है एक 15 साल के युवक ने अपने दादाजी के बैंक अकाउंट से गलत तरीके से PUBG खेलने में 2 लाख रुपये की रक्कम उड़ा दी.
बच्चे के दादाजी ने Tribun India के रिपोर्ट में बताया की बच्चे ने जनवरी में PUBG खेलना शुरू किया था और उसके सिनिअर PUBG की लत लग गई।बच्चे ने आने चाचाजी से ये भी कहा था की लड़के पेमेंट के जरिये गेम की एक्सपर्टीज प्राप्त करते है.
बच्चे ने ये कहा कि उसने दादाजी के बैंक अकाउंट का गलत इस्तमाल करने लगा,जो उनके पेंशन के लिए खोला गया था।उस अकाउंट से बच्चे ने 30 पेमेंट्स 55,000 हजार की हुई थी।बच्चे के चाचाजी ने जब पेमेंट स्लीप देखने जे बाद सभी पेमेंट्स PUBG के लिए किए थे।चाचाजी के जोर देने के बाद बच्चे ने कहा उसने 2 लाख तक PUBG के पेमेंट्स की है.