PUBG MOBILE INDIA LAUNCH : भारत में PUBG का इंतजार हुआ खत्म,जानें कब लॉन्च होगा
PUBG MOBILE इंडिया में जल्द वापसी होने वाली है। इस बार PUBG Mobile India नाम से आने वाले इस गेम का इंतजार कर रहे फैंस को कंपनी ने एक और गुड न्यूज दी है । (PUBG Latest Update) पबजी कॉर्पोरेशन ने घोषणा की है कि वह PUBG Mobile India के ट्रेलर के साथ तैयार है। इसका मतलब कंपनी जल्द इस गेम का ट्रेलर लॉन्च करने वाली है । उम्मीद है कि कंपनी ट्रेलर में इस गेम की लॉन्च तारीख (PUBG MOBILE INDIA LAUNCH Date) की भी घोषणा कर सकती है ।
बता दें कि भारत सरकार ने इस साल सितंबर में यूजर्स डेटा की सिक्यॉरिटी और प्राइवेसी पर चिंता जताते हुए 118 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगा दिया था, जिसमें पॉप्युलर गेम PUBG Mobile भी शामिल था। पबजी PUBG को चाइनीज कंपनी Tencent से पार्टनरशिप के चलते बैन किया गया था। अब कंपनी भारत के लिए अलग से गेम शुरू कर रही है।
कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर एक इमेज लगाकर बताया है कि PUBG मोबाइल की भारत में जल्द ही वापसी होगी। वहीं पबजी ने 14 नवंबर को फेसबुक पर 6 सेकेंड का एक टीजर डाला था, जिसमें बताया गया कि पबजी मोबाइल जल्दी ही भारत में दोबारा शुरू होने वाला है ।
लॉन्चिंग से पहले पबजी मोबाइल इंडिया के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं और एंड्रॉयड (Android) के अलावा आईओएस (IOS) यूजर्स भी पबजी के इंडियन वर्जन खेलने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है । यूजर्स TapTap गेम शेयर कम्युनिटी में प्री-रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, हालांकि फिलहाल ये सुविधा सिर्फ कम्युनिटी मेंबर्स के लिए ही उपलब्ध है ।