भारत सरकार ने फिरसे pubg समेत 118 चायनीज ऐप्स बैन लगा दिया है.इसमें पॉपुलर गेम पब्जी का भी नाम है.
दिल्ली: एक बार फिर भारत सरकार ने चायनीज ऐप्स पर स्ट्राइक की है,पब्जी समेत 118 ऐप्स बैन कर दिये है।इसके पहके भारत सरकार ने टिकटोक समेत 57 ऐप्स बैन किये थे अब फिरसे चीनी ऐप्स के खिलाफ सरकार ने कदम उठाया है।पब्जी गेम भारत में काफी लोकप्रिय थी, पर सरकार ने इसे बैन कर दिया है.
आयटी मंत्रालय ने जारी किए आदेश के अनुसार pubg के साथ Baidu जैसे ऐप्स सामिल है.इसके पहले सरकार ने shearit,Club Factory,Clash of King,Vmate,Mi Community,जैसे 58 चीनी ऐप्स बैन किये थे।उसके बाद सरकार ने 47 बैन किये है.