नई दिल्ली:प्रशांत भूषण के खिलाफ तौहीन अदालत के मामले में कोर्ट ने 1 रुपये का जुर्माना लगाया है।कोर्ट ने प्रशांत भूषण(Prashant bhushan) को 15 सितंबर तक 1 रुपये जुर्माना ने के लिए कहा है.जुर्माना नही देने पर उन्हें 3 महीने की सजा हो सकती है और 3 साल तक उनके वकायलत पर पाबंदी लगाई जाएगी।
पिछली सुनवाई में कोर्ट से माफी मांगने ने लिए प्रशांत भूषण ने इंकार कर दिया था,उनके बाद उनके वकील से पुछा गया कि उन्हें क्या सजा दी जानी चाहिए, कोर्ट सभी सुनवाई पूरी कर ली थी पर फैसला देना रखा था।
प्रशांत भूषण को उनके द्वरा दिए गए दो ट्वीट के लिए नोटिस भेजी गई थी,वर्तमान और पिछले जस्टिस के बारे में उन्होंने विवादित ट्वीट किया था.उन्हें समय देकर माफी मांगने के लिए कहा था,पर उन्होंने माफी नही मांगी,तो अब उन्होंने माफी नही मांगी तो अब उन्हें 1 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा जुर्माना नही भरा तो उन्हें 3 महीने की सजा और उनके वकालत पर 3 साल की पाबंदी लगेगी.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आज शाम 4 बजे प्रशांत भूषण(Prashant bhushan) जवाब देंगे,अब नजर इस बात पर है.