• निजी क्षेत्र केलिए 41 कोल ब्लॉक्स की नीलामी की शुरुआत
• PM मोदी बोले- ये आयात पर आपली निर्भरता कम करेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत निजी क्षेत्र के लिए 41 कोल ब्लॉक्स की निलामी की शुरुआत की। इस दौरान मोदी ने कहा कि भारत कोरोना से लड़ेगा भी और आगे भी बढ़ेगा। इस संकट ने भारत को आत्मनिर्भर होने का सबक दिया है।
PM मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत याने भारत आयात पर अपनी निर्भरता कम करेगा। भारत आयात पर खर्च होने वाला लाखो करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा बचाएगा। मोदी ने कहा ,आज हम निजी क्षेत्रों के लिए कोल ब्लॉक्स के लिए नीलामी की शुरुआत नही कर रहे है,बल्कि कोल सेक्टर को दशकों के लॉकडौन से भी बाहर निकल रहे है।

मोदी ने कहा कि ,मजबूत माइनिंग और मिनरल सेक्टर के बिना आत्मनिर्भर भारत संभव नही है, क्योंकि माइनिंग और मिनरल हमारी अर्थव्यवस्था के मूलभूत पिलर्स है। इन रिफॉर्म्स के बाद अब कोल प्रोडक्शन ,पूरा कोल सेक्टर भी आत्मनिर्भर हो पायेगा।
PM मोदी ने कहा कि , भारत मे 16 जिल्हे ऐसे है ,जहा कोयले के बड़े बड़े भंडार है लेकिन एक लाभ वह के लोगोंको उतना नही हुआ ,जितना होना चाहिए था। इन कोल ब्लॉक्स से उन लोगो को रोजगर मिलेगा और वह रहने वालोंको को अधिक सुविधाएं मिलेंगी।