यह Oppo Watch चीन में मार्च महीने में ही लॉन्च किया जा चुका है। भारत मे जुलाई महीने में Oppo Watch लॉन्च किया जाएगा पर अभीतक तारीख का कोई खुलासा नही है ।
• Oppo Reno4 pro के साथ Oppo Watch हो सकता है लॉन्च
• Oppo Watch स्लिप पैटर्न और हार्ट रेट पैटर्न को मॉनिटर करती हैं।
• अभी तक प्राइस का कोई खुलासा नही है
भारत मे Oppo Watch Oppo Reno4 pro स्मार्टफोन के से साथ ही लॉन्च हो सकती है। Oppo Watch के लॉन्च होने की तारीख का अभी तक कोई खुलासा नही किया गया हैं। oppo watch की किम्मत का भी कोई जिक्र नही है। Oppo watch भारत मे Oppo Reno4 pro के साथ ही लॉन्च हो सकता है।
Oppo Watch के specification :
यह Oppo Smart Watch क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 2500 प्रोसेसर लैस है। इस वॉच में आपको 1gb Ram और 8gb स्टोरेज मिलती है। इस Oppo smart Watch की बैटरी 4000mAh है । इसमें VOOC फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी दी गई हैं । Oppo Watch में एक्सीलेरोमिटर, जायरोस्कोप ,बैरोमीटर प्रेशर सेंसर, कंपास, ऑप्टीकल हार्ट रेट सेंसर , एम्बिएंट लाइट सेंसर और कैपेसीटेन्स सेंसर आदि सेंसर दिखाई देते है । 41 mm वेरिएंट में 6.1इंच वर्गाकार डिस्प्ले के साथ 320× 360 पिक्सेल रेसोल्यूशन मिलता है।
46 mm मॉडल के साथ 1.91के डिस्प्ले के साथ 402×476 पिक्सेल रेसोलुशन मिलता है। 46 mm मॉडल 5ATM वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। वही 41mm वाला वेरिएंट 3 ATM रेसिस्टेंट के साथ आता है।
Oppo watch फ्लेक्सिबल कवर्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है और इसमें दायीं और दो फिजिकल बटन दिए गए है । यह Oppo watch आपके स्लिप पैटर्न और हार्ट रेट पैटर्न को मोनिटर करती है। इसमें इ- सिम सपोर्ट है।
Oppo Watch की price :
Oppo watch की कीमत चीन में CNY 1499 (लगभग 16,000 )है । 46 mmवेरिएंट 2 विकल्प में पॉश किया है , अलुमिनियम और स्टील । भारत मे इस Oppo watch की कीमत का अभी तक कोई खुलासा नही किया गया है । भारत मे जुलाई महीने में Oppo Watch लॉन्च किया जाएगा पर अभीतक तारीख का कोई खुलासा नही है ।