Oppo A52 5000 एमएएच बैटरी,Anroid 10 अधारित ये स्मार्टफोन .इसका 90.5 प्रतिसत स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो है.
खास बातें
.oppo A52 6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के साथ लॉन्च किया है.
.17 जून से इसका पहला सेल स्टार्ट होगा.
.oppo A52 में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
ओप्पो ने oppo A52 ये बजेट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है.इसकी बिक्री 17 जून से ऑनलाइन और ऑफ लाइन प्लेटफार्म पर सुरू होगी.इसमें सेल्फी के लिये 8 मेगापिक्सल का कैमरा है.इसमें 5000 एमएए की बैटरी है.18 वॉट के फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आता है.ये फ़ोन स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ आता है.

Oppo A52 price in india
Oppo A52 की 6 जीबी रैंप और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट का दाम 16,990 रुपये है.ये फ़ोन ब्लैक और स्ट्रीम व्हाइट रंग मैं मिलेगा.अभी तक फ़ोन यही वैरिएंट है.
Oppo A52 specifications
Oppo A52 Anroid 10 के साथ कि Color ओस 7.1 के साथ चलता है.इसमें 6.5 इंच डिस्पे।फ़ोन स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ काम करता है.Oppo A52 चार रियर कैमरा है।प्राइमरी 12 मेगापिक्सेल का है।सेकेंडरी 8 मेगापिक्सल का है,2 मेगापिक्सल के दो सेंसिर5 दिये है।सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सेल जा कैमरा है