तिरुवनंतपुरम: राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) ने आतंकवादियों के खतरनाक मंसूबों को ध्वस्त किया और अल-कायदा (Al-Qaeda) के 9 ऑपरेटिव्स को गिरफ्तार किया है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम में कई जगहों पर छापेमारी कर आतंकवादियों को पकड़ लिया है।जानकारी के अनुसार ये सभी राजधानी दिल्ली सहित देश में कई जगहों पर हमले की तैयारी में थे।
जांच में पता चला है कि ये सभी सोशल मीडिया के जरिये संगठन अल-कायदा से जुड़े थे और वहीं से कट्टरपंथी बने थे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित कई अन्य जगहों पर हमले की तैयारी में भी थे। NIA ने अल-कायदा के 9 आतंकवादियों की जो गिरफ्तारी किये है,, उनमें पश्चिम बंगाल से अबू सूफियान, लेऊ यीन अहमद तथा केरल से मुर्शिद हसन, मोसारफ हसन शामिल हैं।
पकड़े हुए आतंकवादियों के पास जिहादी साहित्य, देसी बंदूक, नुकीले हथियार, लोकल बना हुआ शरीर का कवच, विस्फोटक बनाने का सामान, डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज बरामद हुए हैं। यूपी के बलरामपुर का रहने वाला यूसुफ, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हमले की साजिश रच रहा था। संदिग्ध आतंकी के निशाने पर अयोध्या में निर्माण हो रहा राम मंदिर भी था।