भारतीय पूर्व कप्तान और चहेते क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का आज जन्मदिन है । धोनी आज 39 साल के हो गए है । इस मौके पर साथी क्रिकेटर और बाकी खिलाड़ी अन्य क्षेत्र के लोगो ने और दिग्गजोंने बधाई के संदेश दिए है ।
इसमें सचिन तेंडुलकर, विवि लक्ष्मन,विरेंद्र सेहवाग, और बहुत सारे लोगों ने धोनी को बधाई दी है। रांची के गलियों से लेकर भारतीय कप्तान तक महेंद्र सिंह धोनी ने अपना सफर किया किया है आज उनके जन्म दिन पर उनके कुछ लम्हे देखे
दिसंबर 2004 में इंटरनॅशनल डेब्यू किया था तब 0 से हुई थी शुरुवात
धोनी ने सौरभ गांगुली के कप्तानी में अपने इंटरनॅशनल करियर की शुरुवात की थी । धोनी ने बांग्लादेश ख़िलाफ़ चिट्टगांव में पहली बार भारत के नीली जर्षि पहनी थी। पर उस वनडे में 0 पर आउट हुए थे
पाकिस्तान के किलाफ़ बनाएं थे 148 रन
पाकिस्तान टीम जब भारत दौरे पर थी तब गांगुली ने उन्हें तीसरे नंबर भेजा था तब उन्होंने लंबे चौके छक्के लगाए थे तब भी वो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना प्रभाव छोड़ नही पाये
श्रीलंका के खिलाफ बनाए नाबाद 183 रन
श्रीलंका खिलाफ जयपुर में खेले एक मैच में भारत 299 रन का पीछा कर रहा था।तब उन्होंने 50 ओवर विकेटकिपलिंग कर नाबाद 183 रन किये थे
👍