नागपुर:IAS अधिकारी तुकाराम(Tukaram Mundhe) मुंढे जी का फिरसे ट्रान्सफर हुआ है,जो की 2005 के बैच के IAS अधिकारी है,उनके करियर की ये 15 वी ट्रान्सफर है,तुकाराम मुंढे नागपुर में कार्यरत थे,नेताओं और बाकी के दबाओ के कारण उनका ट्रान्सफर किया गया है ऐसी खबरें आरही है,
तुकाराम मुंढे बिना किसी बकवास छबि के लिए जाने जाते है,अपने काम के लगती बड़े तत्पर रहते है।सिर्फ 8 महीने पहले तुकाराम मुंढे जी नागपुर में कार्यरत हुए थे,अब मुंढे जी को मुंबई के महाराष्ट्र जीवन प्रसार के सदस्य सचिव के रूप पद को सोपा गया है.
2005 के बैच के IAS अफसर तुकाराम मुंढे जी का ये 15 वी बार ट्रान्सफर किया गया है,बुधवार को सभी मंत्रीओ दबाब के कारण मुंढे जी का ट्रान्सफर किया गया है,कुछ दिन पहले मुंढे जी कोरोना पॉजिटिव आए थे,उन्होंने खुद ट्विटर पर ट्वीट करके जानकारी दी थी।
मुंढे जी को राधाकृष्णन बी द्वारा बदल दिया गया है,क्योंकि तुकाराम मुंढे जी को वहा के नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा था,महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने खुद सीएम उध्दव ठाकरे से शिकायत की थी,की नेताओं के सुजाव पर ध्यान नही देते है.
CIDCO की कमान संभलने वाले लोकेश चंद्र को सिंचाई विभाग का प्रभार दिया गया है,