खास बातें :
• अमेरिका में 4 जुलाई को दिखाई देगा चंद्र ग्रहण उर्फ बक मून
• इसी दिन अमेरिका में मनाया जाता है स्वतंत्रता दिन
• भारत मे खुले आसमान में नही दिखाइ देगा चंद्र ग्रहण
4 जुलाई को तीसरा चंद्र ग्रहण होने जा रहा है। इस पेनुम्बरल चंद्रग्रहन को कुछ क्षेत्र के लोग देख पाएंगे ।इसे बक मून चंद्र ग्रहण भी कहा जाता है। यह अमेरिका स्वतंत्रता दिन के अवसर पर होने जा रहा है। जनवरी में 2020 का पहला चंद्र ग्रहण हुआ था ,इसके बाद जून में दूसरा और जुलाई में तीसरा ग्रहण होने जा रहा है ।
• पनुम्बरल चंद्र ग्रहण क्या है ?
एक लूनर एक्लिप्स तीन प्रकार के चंद्र ग्रहनो में से एक है – फूल ,आंशिक,पेनुम्बरल । एक चंद्र ग्रहण के दौरान ,पृथ्वी सूर्य की कुछ रोशनी को सीधे चंद्रमा तक पहुचाने से रोकती है और पृथ्वी की छाया के बाहरी हिस्से को ,जिसे पेनम्बरा कहा जाता हैं। चंद्रमा के सभी या कूछ भाग को कवर करता है । क्योंकि पृथ्वी की छाया के डार्क कोर की तुलना में पेनुम्ब्रा थोड़ा हल्का डार्क होता है , इसलिए इस ग्रहन को देखना मुश्किल है । यही कारण है कि कभी कभी पेनुम्ब्रल लूनर एक्लिप्स को लोगो द्वारा पूर्ण चंद्र ग्रहण मैन लिया जाता है ।
नासा के अनुसार ,5 जुलाई को सुबह 12:44 बजे इडिटी में पूर्णिमा होगी और यह गर्मियों की पहली पूर्णिमा होगी । Algonquin जनजाति इस पूर्णिमा को बक मून कहा करती हैं।
• चंद्र ग्रहण कब दिखाई देगा ?
चंद्र ग्रहण 4 जुलाई को रात 11:07 बजे इडिटी पर शुरु होगा और 5 जुलाई को 12:29 बजे इडिटी समयानुसार अपने चरण पर पहुंच जाएगा । यह 2 घण्टें 45 मिनिट तक चलेगा जिसके बाद चंद्र ग्रहण 5 जुलाई को 1:52 बजे इडिटी समाप्त होगा ।
• कौन देखेंगा चंद्र ग्रहण?
दुर्भाग्य से 4- 5 जुलाई का यह चन्द्र ग्रहण भारत मे दिखाई नही देगा । हालांकि उत्तरी अमेरिका,दक्षिण अमेरिका ,यूरोप , अफ्रीका , हिन्द महासागर , प्रशांत महासागर ,अंटार्टिका और अटलांटिक के अधिकांश लोग इसके गवाह बन सकेंगे ।
• जुलाई2020 के चंद्र ग्रहण कैसे देखे ?
पेनुम्ब्रल चंद्र ग्रहण और इस तरह के अन्य खगोलीय घटनाओं को अक्सर Slooh और virtual telescope वेबसाइट सहित लोकप्रिय यूट्यूब चैंनलों पर स्ट्रीम किया जाता है। यदि आप उन क्षेत्रों में रहते है तो आप चंद्र ग्रहण देख पाएंगे। अन्य देशों के लोग यूट्यूब चैनलों द्वारा इसे घर बैठें देख सकेंगे ।