रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से आईपीएल का अपना पहला ही मैच खेल रहे धाकड़े स्पिनर शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) अपने एक कैच को लेकर चर्चा में हैं. राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी आईपीएल-13 के 33वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य रखा है. राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 177 रनों का स्कोर बनाया.
टीम की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 57, रॉबिन उथप्पा ने 41 और जोस बटलर ने 24 रन बनाए.
राजस्थान पारी के आखिरी ओवर में क्रिस मोरिस की दूसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ ने लंबा छक्का लगाना चाहा लेकिन गेंद सही से बल्ले पर नहीं आई और बाउंड्री लाइन पर खड़े शाहबाज अहमद ने हवा में छलांग लगाते हुए एक बेहद ही सनसनी भरा कैच लपका. इस दौरान शाहबाज अहमद ने इस बात का भी ध्यान रखा कि वे बाउंड्री लाइन से टच न हो जाएं. कैच इतना शानदार था कि कोहली भी देखते रह गए.
राजस्थान ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया. वहीं आरसीबी ने गुरकीरत सिंह को मोहम्मद सिराज और शाहबाज अहमद को शिवम दुबे के स्थान पर उतारा.