Instagram ने नया शॉर्ट वीडियो फीचर Reels लॉन्च कर दिया है,जो tiktok ऐप्प जैसा ही है ।
खास बातें :
• चिंगारी , मित्रो , रोसोपो ऐप्प को टक्कर देगा ये Reel फीचर
• इंस्टाग्राम का Reels फीचर टेस्टिंग फेज में है
Instagram ला Reels फीचर 8 जुलाई की शाम को लॉन्च किया गया है । यह Reel फीचर टेस्टिंग फेज में रोलआउट किया गया है। इंस्टाग्राम ने कई पॉपुलर टीकटॉकर्स और पब्लिक फिगर्स से हाथ मिलाया है। इस फीचर के आते ही टिकटॉकर्स फुले नही समा रहे है।
How to make instagram Reel video
Reel फ़ीचर को इंस्टाग्राम ऐप्प में इंटिग्रेट किया गया है। ऐप्प अपडेट करने पर आपको यह फीचर देखने को मिलेगा। इंस्टाग्राम पर reel वीडियो बनने के लिए यूजर को इंस्टाग्राम ऐप्प में कैमेरा ओपन करना होगा , इसके बाद आप को स्क्रीन के निचले हिस्से पर Reels का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप वीडियो बना सकते है। इंस्टाग्राम ने इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए कुछ टूल्स भी दिए है, ताकि आप अपना 15 सेकंड का विडियो क्रिएटिव तरीके से रिकॉर्ड और इडिट कर सके।
टिकटॉक बैन के बाद के पॉपुलर कॉन्टेंट क्रिएटर्स और टिकटॉकर्स ने इंस्टाग्राम का रुख किया था , अब इस नए फीचर के आने के बाद उन्हें इंस्टाग्राम पर ही टिकटॉक जैसा प्लेटफार्म मिल गया है । देखना दिलचस्प होगा कि इंस्टाग्राम का यह फ़ीचर मित्रो,चिंगारी और रोपोसो जैसे ऐप्प का प्रतिद्वंद्वी बनता है या नही