IBPS PO admit card 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती (PO) एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आईबीपीएस पीओ भर्ती परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर, 10 अक्टूबर और 11 अक्टूबर को किया जाएगा।
परीक्षार्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
IBPS PO एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके लिंक पर जाए या डायरेक्ट वेबसाइट पर जाकर भी कर शकते है
Download IBPS PO admit Card Direct
.ibps.in वेबसाइट पर जाएं
. होमपेज पर दिए गए “IBPS PO call letter” लिंक पर क्लिक करें.
. नया पेज खुलने पर “download online prelims call letter” के लिंक पर क्लिक करें।
. अपनी लॉग डिटेल्स डालें और लॉग इन करें।
.आपकी स्क्रीन पर कॉले लेटर आ जाएगा,
भर्ती के जरिए आईबीपीएस सरकारी बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर पीओ / मैनेजमेंट ट्रेनी ( Probationary Officer PO / Management Trainee MT ) की भर्तियां करेगा। कुल 1167 वैकेंसी में से 587 पद अनारक्षित हैं। 233 पद ओबीसी, 118 ईडब्ल्यूएस, 159 एससी और 71 पद एसटी वर्ग के लिए है।एग्जाम पैटर्न
परीक्षा के लिए तारीख
प्रीलिम्स एग्जाम – 3 अक्टूबर, 10 व 11 अक्टूबर
प्रीलिम्स रिजल्ट – अक्टूबर/नंवबर
मेन एग्जाम कॉल लेटर – नवंबर 2020,
मेन एग्जाम डेट – 28 नवंबर
मेन रिजल्ट – दिसंबर 2020
इंटरव्यू कॉल लेटर – जनवरी 2021
इंटरव्यू – जनवरी, फरवरी 2021
प्रोविजनल अलॉटमेंट अप्रैल 2021