Erangle मैप मैं ग्राफ़िक्स मैं सुधारना की है,मतलब मैप मैं डीटेल्स अच्छी होनी वाली है.इमरतियो की अंदर के हिसे मैं बदलाव किए जायँगे,कुछ रंगों में बदलाव किए जायेंगे.

खास बातें
.अब miramar 2.0 के बाद Erangle 2.0 का काम चल रहा है.
.अच्छे ग्राफिक्स के साथ आएगा नया एरंगले मैप का वर्ज़न
.अभी यव अपडेट बीटा वर्ज़न मैं मौजूद है.
PUBG Mobile में लोकप्रिय पहला मैप Erangle कुछ नए अप्डेट्स के साथ पेश किया जाने वाला है.इस अपडेट का नाम Erangle 2.0 से नाम से आएगा.डेवलपर गेम में सबसे ज्यादा खेलने वाला मैप Erangle है.इसका नया वर्जन Erangle 2.0 नए ग्राफिक्स के साथ आएगा.Game of peace के बीटा वर्जन मैं दिखाया गया है,जो कि एक चीनी वर्जन वर्जन में दिखाई गया है,यह जल्द गोबल वर्जन में भी आयेगा.
PUBG MOBILErangle 2.0
स्पोर्टसकिडा(sportkedda)के रिपोर्ट के अनुसार मैप मैं मेकैनिक और ग्राफिक्स दोनो मैं भी बदलाव होने वाले है।eregal 2.0 चिनी वर्ज़न गेम्स फ़ पीस मैं जोड़ा गया था।इसमें नया रूट,नए बेहतरिन ग्राफिक्स गाडियो के लिए अच्छे कंट्रोल अछे custmaztion आने वाले है.
रूट प्लानर नए फीचर के मद्दत से अलग अलग जगा मार्क करके कहा जान है ये तय कर सकते हो,अभी ये अपडेट गोबल वर्जन अपडेट द्वरा Milega यैसे पिछले महिने Miramar 2.0 था अब ये Erangle2.0 होगा,बहुत जल्दी ये अपडेट आएगा