Diseny + Hotstar पर सबसे पहले सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म ‘दिल बेचारा’ का वर्ल्ड प्रीमियर 24 जूलाई को diseny+hotstar Multipex पर रिलीज किया जाएगा
.24 जूलाई को रिलीज़ होगा सुशांत सिंह राजपूत का दिल बेचारा
.जुलाई से लेकर अक्टूम्बर तक होगी 7 बड़ी फिल्में
अब लॉकडाउन के बजे से फिल्में रिलीज़ नही हो रही थी पर Diseny+Hotstar पर फिल्में रिलीज होगी.Diseny + Hotstar अब सिनेमाघर का काम करने वाला है.#BollywoodKiHomedelivery के तहत आज 4.30 बजे लाइव इवेन्ट अयोजियत किया था.जिसमे एलान किया था जहा एक नही 7 बड़ी फिल्में रिलीज होगी।ये फिल्में आने वाले महीनों में रिलीज होगी.
इस 7 फिल्मों के लिस्ट में अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ आलिया भट की ‘सड़क2’ और अजय देवगन की’ भुज:द प्राइड ऑफ इंडिया,अभिषेक बच्चन की ‘द बिग बुल कुणाल खेमू की लुटकेस और सुशांत सिंह की ‘दिल बेचारा’ ऐसी 7 फिल्में Diseny+Hotstar पर रिलीज होंगीं
Diseny+hotstar muptiplex नाम से इसे प्रमोट किया जा रहा है।सबसे पहले सुशांत की ‘दिल बेचारा’ 24 तारीख को रिलीज होगी,सुशांत की यादों में सभी लोगो को इस फ़िल्म का प्रीमियम किया जाएगा,चाहे आप diseny + Hot स्टार सब्सक्राइबर हो या नही.