Coronavirus Updates : दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर नेमार Covid-19 से पॉजिटिव
ब्राजील के मशहूर फुटबॉलर नेमार कोरोनावायरस संक्रमित हो गए हैं। नेमार पेरिस सेंट जर्मेन नेमार ( Paris Saint Germain PSG ) के फारवर्ड पर खेलते हैं। नेमार 2 सितंबर को कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। 28 साल के ब्राजील के फुटबॉलर नेमार उन तीन फुटबॉलर में शामिल है जो कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनके साथ अर्जेंटीना के फुटबॉलर एंजेल डी मारिया (Angel-D-Mariya ) और लियोनार्डो पारेडेस (Leandro Paredes) भी संक्रमित हो गए हैं।
नेमार और उनके दोस्त इबीजा में छुट्टी मनाकर लौटे थे जिसके बाद वे कोराना संक्रमित हो गए हैं। बीमार की सेहत ठीक है और वे सभी कोरोनावायरस के प्रोटोकॉल फॉलो कर रहे हैं। वह अपने बोगीवाल वाले घर में 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे। अब नेमार PSG गेम में शामिल नहीं हो पाएंगे। PSG का यह मैच लेंस के साथ होने वाला है।
Paris-Saint-German ने ट्वीट करके बताया कि उसके तीन खिलाड़ी संक्रमित हो गए हैं और सभी प्रोटोकोल फॉलो कर रहे है । इन खिलाड़ियों के संपर्क में आने वाले लोगों का भी टेस्ट कराया गया है।