Corona virus update: देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा, हैपिछले 24 घंटे में 78,512 नए मामले सामने आए है,ऐसे ही इन मामलों के बजे से कोरोना मरीजो की संख्या 37 लाख के करीब पहुचीं है,देश में 24 घंटो में 971 लोगों की मौत हो चुकी है,अब तक देश में 64,469 लोगों की मौते हो चुकी है,पिछ्ले कुछ दिनों से 75000 के पार कोरोना मरीजो का आंकड़ा आरहा है.
देश में अब अनलॉक 4 शुरू होने जारहा है,पर ऐसे में इतने मरीजों का मिलना खतरे की बात,है,इस अनलॉक की ज्यादातर छूट 7 सितम्बर से शुरू होने वाली है,मेट्रो सात तारीख के शुरू होने वाली है।दुनिया भर में 2.54 करोड़ के पार कोरोना मरीजों का आंकड़ा पंहुचा है,और अबतक 8.50 लोग अपनी जान गवा चुके है।अमेरिका, ब्राज़ील,और भारत कोरोना के सबसे प्रभवित देश है.इसी खतरे में भारत में जेईई की परीक्षा शुरू होने जा रही है.परीक्षा पर काफी विवाद हो रहा है,पर सरकार परीक्षा पीछे नही हट रही है.
न्यूज़ीलैंड जैसे शहरों में मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है.रोज इतने कोरोना मरीज मिलना काफी तकलीफ वाली बात है.