Coronavirus Live Update India: दुनियाभर में भारत कोरोना के मामले में तीसरे स्थान पर है । देश मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है । बुधवार याने 8 जुलाई को डेज़ह में पिछले24 घण्टों में कोरोना संक्रमण के 22,752 नए मामले सामने आए है । 482 लोगोंकी मौत हो गई है । देश मे कुल कोरोना मारिजोंका आंकड़ा बढ़कर 7,42,417 पर पहुंच चुका है । देश मे कुल मृतकों का आंकड़ा 20,642 पर पहुंच चुका है।देश मे कोरोना से ठीक हुए मारिजोंका आंकड़ा 4,56,831 हो चुका है ।
पिछले 24 घण्टों में 2,62,679 सेंपल टेस्टिंग हुई है । देश मे रिकवरी रेट 61.53% पर पहुंच है । पॉजिटिविटी रेट 8.66फीसदी पर है ।