पिछले24 घण्टों में 25790 कोरोना के मरीज बढ़े । देश में 43% मौते ऐसे मरीजोंकी जिनकी उम्र 30 से 59 साल हैं।
• देश मे अबतक 21,623 मौते , महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 9667 की जान गई
• उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का ऐलान
देश मे कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,94 ,842 हो गई हैं। देश मे 43% मौते उन मारिजोंकी है जिनकी उम्र 30 से 59 उम्र के बीच है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 60 साल की उम्र के 53% मरीज है और 30 ते 44 साल के उम्र के 11% लोगों ने अपना दम तोड़ा है। अभी तक देश मे 21,623 लोगों की मौत हो चुकी है।
जानिए 5 राज्यों के हाल :
मध्य प्रदेश :
मध्यप्रदेश में गुरुवार को 350 नए मामले सामने आए । संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,341 तक पहुंच चुकी हैं। गुरुवार को एक्टिव मरीजोंकी संख्या बढ़कर 3475 तक पहुंच चुकी है। इस कोरोना महामारी से 245 मरीज ठीक हो चुके है और इस बीमारी से अब तक 12232 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने बताया कि राज्य में सीमावर्ती जिलो में कोरोना के मामले बढ़ रहें है। पहले संक्रमण बढ़ने की दर 1.72% थी अब 2.01%हो गई है।
महाराष्ट्र :
महाराष्ट्र राज्य में पिछले 24 घण्टों में कोरोना वायरस के 6875 नए मामले सामने आए है। 219 लोगों की मौत हो चुकी है , महाराष्ट्र में अब तक इस महामारी से 9667 लोगोंकी मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना की कुल संख्या बढ़कर 230599 हो चुकी है। मुंबई में पिछले 24 घण्टों में कोरोना के 1268 नए मामले सामने आए और 68 लोगों की मौत हो गई । मुंबई में कोरोना के कुल 89124 केस हो गए और 5132 लोगो की मौत हो चुकी है।
सरकार ने पूरे राज्य में दुकान खोलने के समय को 2 घण्टे बढ़ा दिया है। पहले सुबह 89 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने का समय तय किया गया था। महाराष्ट्र में बुधवार सुबह से होटल और लॉज खुल गए है , सरकार ने 33% स्टाफ के साथ खुलने की अनुमति दी है।
उत्तर प्रदेश :
राज्य में पिछले24 घण्टों में कोरोना के 1206 नए मामले सामने आए है और 17 मरीजोंकी मौत हो चुकी हैं। कोरोना के कुल मामले बढ़कर 32362 हो गए है। उत्तरप्रदेश में अबतक कोरोना से ठीक हुए 21227 मरीज घर जा चुके है। राज्य सरकार ने शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक राज्य में लॉकडाउन लगाने का एलान कर दिया है । इस दौरान केलव आवश्यक सुविधाए जारी रहेगी ।
राजस्थान :
राजस्थान में गुरुवार को 500 कोरोना के नए मामले सामने आए। जोधपुर में 112 ,नागौर में 55, बाड़मेर में 53 ,जयपुर में 48 ,बीकानेर 43 ,अजमेर 34,भरतपुर 29 ,अलवर 21,सीकर में 16 और उदयपुर में 15, चुरू में 13 और दौसा में 11, झुंझुनू में 8 और सिरोही , पाली ,करौली में 7-7 और धौलपुर में 6 और राजसमंद,बारां में 3-3और कोटा में 2 ,प्रतापगढ़, जालौर ,गंगानगर ,भीलवाड़ा और टोंक में 1-1संक्रमित मिला । अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 22563 पर पहुंच गया है । कुल मौत का आंकड़ा 491 पर पहुंच गया है।
बिहार :
बिहार राज्य में गुरुवार को 704 नए मामले सामने आए है। अब कुल मरीजोंकी संख्या बढ़कर 13978 हो गई है , इसमें 9541 ठीक भी हुए है। 113 मरीजोंकी मौत हो चुकी है। पटना में सर्वाधिक मरीज मिल रहे है । गुरुवार को भी पटना में कुल 132 नए मामले सामने आए । कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है ।