Corona latest news Live Update: दुनिया भर में कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे है.दुनियभर में 2,37,000 मरीजोकी पुष्टि हुई है.वही भारत मे मरीजोकी संख्या 10,40,457 हुई हैं,और मरने वालो का आंकड़ा 26,285 हो गया है.भारत अब सबसे ज्यादा मरीज बनने वाला तीसरा देश बन गया है.
दुनियाभर में अबतक 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके है.अबतक 100 घंटों में 10 लाख से ज्यादा मरीज सामने आये है.अब पहला मरीज मिला रहा तब से 10 लाख होने तक 3 महीने लगे थे पर अब सिर्फ 4 दिन में 10 लाख मरीज मिले हैं.
जरूर पढ़ें :Corona Live Update : पिछले 24 घण्टों में 25790 नए मामले
WHO के आकड़ो के नुसार पिछले 24 घंटे में 2,37,000 मरीज मिले है.12 जुलाई के आंकड़े के अनुसार 2,30,370 मामले सामने आए थे.अब अब तेजी से ये मामले बढ़ रहे है,सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भारत,अमेरिका,दक्षिण अफ्रीका,और ब्राजील जैसे देश है.
हालाकि जुलाई में मरीजो के मरने का आंकड़ा स्तिर ही है,यानी मौते के आकड़े कम है,
👍