Chingari App की गूगल प्ले स्टोर रेटिंग की बात करे ,तो ये 5 में से 4.7 स्टार्स है। टिकटॉक जैसे शार्ट वीडियो और ऑडियो Chingari ऐप्प को बंगलोर स्थित दो प्रोग्रामर ने बनाया है। जिनका नाम है विश्वात्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम ।
खास बाते :
• हर आधे घण्टे में CHINGARI app को मिल रहे 10 लाख व्यू
• 10 भाषाओं को सपोर्ट करता है Chingari app
• एंड्रॉइड और आईओएस दोनो यूज़र्स के लिए फ्री में उपलब्ध
Tiktok बैन का फायदा अब ‘Made In India‘ ऐप्प को मिलने वाला है। Chingari App को टिकटॉक का भारतीय version कहा जा रहा है। चीनी विरोधी भावना के चलते अब तक इस ऐप्प को गूगल प्ले स्टोर पर 25 लाख डाउनलोड मिल चुके थे। Chingari App के डाउनलोड और व्यूज की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कंपनी के सह संस्थापक सुमीत घोष ने डेटा साझा करते हुए बताया कि ऐप्प को हर आधे घण्टे में 10 लाख व्यूज मिल रहे है। उन्होंने बताया कि हर एक घण्टे में उन्हें 1 लाख डाउनलोड मिल रहे है। जिसका असर सर्वर पर भी पड़ रहा है।