चैन्नई ने 30 जून को लगातार मुंबई,दिल्ली जैसे शहरों को पिछे छोड़कर कर सबसे ज्यादा कोरोना के केस दर्ज हुए है.दिल्ली और मुंबई में मई के महीने में ज्यादा केसेस मिले थे पर अब थोड़ी गिरावट1 आने और होगयी थी
.30 जून को चैन्नई में लगभग 2,400 नये केसेस दर्ज हुए थे
.30 जून को मुंबई में 2,200 नये कोरोना केसेस दर्ज हुए थे
अप्रैल और मई में मुंबई और दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना केसेस दर्ज हुए तजे पर अब चेन्नई से सबसे ज्यादा केस दर्ज हो रहे है.उस दिन ये संख्या भारत के बाकी शहरों से सबै ज्यादा थी,30 जून को चैन्नई में लगभग 2,400 नये केसेस दर्ज .उसके बाद दिल्ली में सबसे ज्यादा 2,200 केसेस दर्ज हुए.
18 मार्च को पहला केस दर्ज होने के बाद चैन्नई में मरीजों की संख्या लागातार बढ़ती .चैन्नई आबादी के हिसाबसे छठा बड़ा शहर है.30 जून को चैन्नई में मुंबई औऱ दिल्ली से ज्यादा केसेस दर्ज.चैन्नई में दो हप्तों में सबसे ज्यादा कोरोना केसेस देखनो के मिले है.चेन्नई के तीन जिलों में गहन लॉकडाउन किया है अब इसे 5 जून तक बढ़ाया गया है।अधिकारियों के मुताबित इसके बाद भी शहर अनलॉक के लिए तैयार नही होगा