ब्राज़ील के राष्ट्रपती जेयर बोलसोनारो ने एक टीवी इंटरव्यू में खुद ये बात कह दी कि। बोलसोनारो ने मास्स लगाकर पत्रोंकरो से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की.
.ब्राज़ील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो कोरोना पॉजिटिव
.उनका चौथा टेस्ट भी आया पॉजिटिव
ब्राज़ील के रास्ट्रपति बोलसोनारो कोरोना वायरस के चपेट में आगये है।जेयर बोलसोनारो ने एक टीवी इंटरव्यू में लोगो से बात करते हुए ये बात कह दी।पत्रोंकारो से रिपोर्ट की पुष्टि करते हूए उन्होंने ये बात कह दी।उन्होंने कहा कि वो सामान्य है, टहलना भी चाहते है पर मेडिकल सलाह के कारण वो ऐसा नही कर शकते।उनका चौथा रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आया था।उन्होंने बताया की उनका फेपड़ो का टेस्ट हुआ था उसमें उनके फेफड़े सही पाए गए थे।
अमेरिका के बाद कोरोना प्रभावित देशों में ब्राजील आता है यहा 16,23,284 कंफर्म केसेस है और 65,487 लोगो की मौत हो चुकी है।उन्होंने लॉकडाउन का विरोध किया था,वहां सोशल डिस्टेंसिनग भी नही किया था। उनको कोरोना से ज्यादा देश की अर्थव्वस्था की चिंता थी।इसके लिए अदालत उनको फटकार लगा चुकी है।