सोशल मीडिया पर कुछ दिन से #binod काफी ट्रेन्ड में आ रहा है,काफी सारे मिमन्स इसके उपर बन रहे है,काफी सारा मजाक इस बिनोद के नाम से हो रहा है,तो ये binod है क्या?
इस ट्रेंड की सुरुवात एक यूट्यूब चैनल के बजेसे हुई जिस चैनल का नाम है सैली पॉइंट ,उन्होंने बिनोद के कमेंट का मज्जाक उड़ाया,उस यूजर ने कमेंट में खुदका नाम बिनोद था वही नाम उसने लिखा था,उस कमेंट का जरा मजाक सैली पॉइंट चैनल पर उड़ाया गया उसके बाद इसके बाद इसके उपर मिमन्स बनने लगे,सभी जगह सब लोग ऐसेही बिनोद बिनोद कमेंट करने लगे,ज्यादा तर मिमन्स बनेंगे के कारण ये बिनोद ट्रेंड में आगया,साथ साथ बड़े बड़े सेलेब्रिटी इसे बढ़ावा देने लगे तो बिना बिनोद को देखे बिना जाने बिना बिनोद ट्विटर और बाकी सोशल प्लेटफार्म पर ट्रेन्ड करने लगा.
Done. https://t.co/zjxs0bDWey
— Paytm (@Paytm) August 7, 2020
We know you have a #Binod meme too. Tell us in the comments. pic.twitter.com/tFPUlO0clm
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) August 7, 2020
यैसे कुछ दिन पहले भारत के लोगो जीसीबी को खोदते हुए ज्यादा देखते थे तो जीसीबी की खुदाई ये ट्रेन्ड कर रहा था,तो सोशल मीडिया का कुछ कह नही सकते कुछ भी ट्रेन्ड कर जाता है,तो बहुत लोगों ये binod का क्या मामला है मालूम नही है तो इसमें कुछ खास नही है ऐसे है मजाक और मजा लेने के लिए लोगोने binod लिखना शुरू कर दिया इस बजे से बिनोद ट्रेन्ड में आगया.
In addition to the appreciation for #Binod, let us not forget another hero, Armaan, who has commented this on every tweet of ours for the last year. https://t.co/DNpf4CC36i
— Netflix India (@NetflixIndia) August 7, 2020
ऐसे ही लोगो का ध्यान खीचने के लिए paytem ने भी उनके ट्विटर हैंडल का बिनोद कर दिया है,ये बस एक ट्रेन्ड का हिसा है जो कि कुछ दिन चलेगा और खत्म हो जाएगा,सभी प्लेटफार्म ने इसके मिमन्स शेर किये जैसे हॉटस्टार, अमेज़ॉन प्राइम वीडियो, ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म पर इसके मिमन्स शेर किये गए,उसके बाद बहुत सारे यूटूबर ने भी इसके उपर वीडियो बनाई इस बजे से binod को और सराया गया और बिनोद एक ट्रेन्ड ही बन गया.