Apple ने बुधवार को भारत में Apple Store Online लॉन्च कर दिया है।
ऑनलाइनस्टोर(www.apple.com/in/shop)ये वेबसाइट है। प्रॉडक्ट्स की पूरी रेंज पेश करेंगे और पूरा सपोर्ट कस्टमर को मिलेगा।. Apple Store online से नए प्रॉडक्ट की बिक्री के साथ कंपनी कई तरह के ऑफर और सर्विस दे रही है ऑनलाइन स्टोर से ऑफर में नए iPhone खरीद सकते पाएंगे।
इसके अलावा ऐपल स्टोर ऑनलाइन फाइनेंसिंग ऑप्शन और एक्सेसरी पर डिस्काउंट समेत कई अन्य ऑफर दे रहा है. फाइनेंसिंग ऑप्शन के तहत कंपनी क्रेडिट-डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड ईएमआई, RuPay, Upi, नेट बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड ऑन डिलिवरी जैसे पेमेंट ऑप्शन भी है.