अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके ये कहा है कि वो कोरोना पॉजिटिव है।उनके फॅमिली मेंमबर और स्टाफ की टेस्ट की है पर अभी उनकी रिपार्ट आना बाकी है।
बॉलीवुड अमिताभ बच्चन जी का शनिवार को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.उन्हें नानावती हॉस्पिटल मुंबई में भर्ती किया है।ख़ुद अमिताभ बच्चन जी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी,उनके फॅमिली मेंबर और उनके स्टाफ मेंबर सभी का टेस्ट किया गया है अब उनके रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।उन्होंने है भी कहा है पिछले 10 दिन से जो उनके संपर्क में आये उनकी भी टेस्ट की जाए।
We all wish and pray for your speedy recovery!
Get well soon @SrBachchan ji ! https://t.co/RX8FrWWDx9— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) July 11, 2020
अमिताभ बच्चन को इस महामारी से लड़ने के लिए हौसला देते हौ बहुत सारे नेता,दिग्गज लोगों ने उनके लिए प्राथना की।वेसे तो अमिताभ बच्चन हमे कोरोना से बचेंगेका आव्हान हमें ऐड के द्वारा देते आ रहे पर वो खुद कोरोना पॉजिटिव निकले ये काफी दुखद चीज है,उनके कई फैन उनके दुआ कर रहे है।
👍