पाकिस्तानि पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदको कोरोना की बाधा हो गयी है.शाहिद अफरीदी की कोरोना टेस्ट करवाया था,जो कि पॉजिटिव निकला है।उन्होने ट्वीट करके ये जानकारी दी और कहा ठीक होने के लिए दुआ करे.आफरीदी गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि अस्वस्थ महसूस कर रहा हु,मेरा शरीर पूरी तरह दर्द कर रहा है.मैंने कोरोना टेस्ट करवाई पर दुर्भाग्य से मैं कोरोना पॉजिटिव आया है.
https://twitter.com/SAfridiOfficial/status/1271720209657630720?s=19
कोरोना वायरस के बाद से आफरीदी गरीबो की मद्दत करते आ रहे है.वो अपने टीम के साथ अलग अलग जगा पर साम्रगी पोचा रहे है.आफरीदी अपने तूफान बलेबाजी के लिए जाने जाते है,और हु हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है.
आफरीदी ने कुछ दिन पेहेले कश्मीर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित टिपणी की थी.