Corona virus India update:देश मे कोरोनावायरस(corona virus) का कहर बढ़ता जा रहा है.भारत मे 2 लाख से भी ज्यादा लोगो को कोरोना का संक्रमण हो गया है। और 5500 से भी ज्यादा मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली:covid 19 India Update : :देश मे कोरोनावायरस(corona virus) का कहर बढ़ता जा रहा है.भारत मे 2 लाख से भी ज्यादा लोगो को कोरोना का संक्रमण हो गया है.कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा राज्यो से आये हौ डेटा के आधार पर है।दुनिया के पहले 10 कोरोना संक्रमित देशो मैं भारत का 7 वे स्थान पर है.

अमेरिका में 18 लाख से भी केस से नबर 1 पर है.अमेरिका मैं अबतक 1 लाख से भी ज्यादा लोगो की कोरोना की बजे से जान जा चुकी है.और 5 लाख ,25 हजार संक्रमितो के साथ ब्राज़ील 2 स्थान पर है.यह अब तक 30 हजार से भी ज्यादा लोगो की मौत हो चुकी है.और तीसरे स्थान पर रूस मैं 4 लाख से भी ज्यादा लोग संक्रमित हुए है और 4800 लोगो की जान जा चुकी है.
पढें:https://indiannewskatta.com
चौथे स्थान ब्रिटेन जहा 2 लाख 77 हजार लोग संक्रमित है और 39 हजार लोगों की मौते हुई है.इसके बाद स्पेन और इटली का नंबर आता है,इटली की बात करे तो 33 हजार से भी ज्यादा लोग मारे गए है.बतया जा रहा है कि भारत कोरोना मरीजों की ठीक होने का दर 48.07 फीसदी है.स्वाथ मंत्रायल ने बताया कि देश मे 95527 मरीज ठीक हुए है.बाकी के देशों के मुकाबले भारत मे कोरोना वायरस से संक्रमण से लोगो का आंकड़ा बहुत कम है.