योग गुरु बाबा रामदेव के लिए कोरोना की दवा बनाने का दावा अब उन्हें मुश्किलोंमें डालता नजर आ रहा है। जयपुर में इसके संबंध में उनके खिसाफ परिवाद दायर किया गया है।
हाइलाइट्स
• रामदेव बाबा ने कोरोना की दवा बनाने का दावा
• बाबा रामदेव का दावा 7 दिनों में ठीक हो सकता है कोरोना
• Covid19 के दावा को लेकर बाबा रामदेव विवाद में
• जयपुर के डॉ.संजीव गुप्ता ने गांधी नगर थानेमें लगाया परिवाद
• डॉ गुप्ता ने कहा बाबा रामदेव कोरोना के दावा के नाम पर कर रहे है लोगोंगो गुमराह ।

जयपुर :
बाबा रामदेव ने कोरोना की दवा कोरोनिल को बनाने का दावा करके लोगोंको चोंका दिया है। अब कोरोना की दवा कोरोनिल रामदेव बाबा को मुश्किलों में डालता नजर आ रहा है।
मंगलवार को कोरोना की दवा कोरोनिल लॉन्च होने के बाद उसके प्रचार पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है। केंद्र सरकार ने कहा है कि बिना अनुमति इलाज का दावा करना गलत है। इसके लिए रिसर्च का ब्यौरा देना होगा। बाबा रामदेव ने कहा उन्होंने इस दवा का ट्रायल किया है।
रामदेव बाबा की दवा लांच के बाद अब उनकी मुश्किलें और बढ़ गई है। जयपुर में उनके खिलाफ गांधी नगर थाने में उनके खिलाफ परिवाद दर्ज की गयी है। यह परिवाद लगाने वाले डॉ गुप्ता का कहना है कि बाबा रामदेव कोरोना की दवा बनाने का दावा करके लोगोंको गुमराह कर रहे है।