अयोध्या में आज से कर सकेंगे भगवान राम के दर्शन,मथुरा के मंदिरों के लिए करना होगा अभी और इंतजार
आज सोमवार से सभी धार्मिक स्थल खुल रहे है ,लिहाजा अयोध्या स्थित अस्थायी राममंदिर भी खुल रहा है। भक्त अब वह पूजा अर्चना कर सकेंगे। खास बातें • धार्मिक स्थल 8 जून से खुल रहे है • राम मंदिर भी आज से खुल रहा है • माथुरा के ज्यादातर मंदिर नही खुलेंगे अयोध्या-कोरोना वायरस लॉकडौन के दौरान करीब 2 महीने तक बंद रहने के बाद सोमवार यानी आज से डेज़ह में शॉपिंग मॉल,धार्मिक स्थल ,होटल और रेस्टोरेंट फिर से खुलने जा रहे है ।नए नियमोंके तहत प्रवेश के लिए टोकन प्रनाली जैसी व्यवस्थाएं होंगी। मंदिरोंमें प्रसाद का वितरण नही होगा । लॉकडौन के चलते अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि स्थित मंदिर 2 महीनोसे ज्यादा वक्त से बंद था।आज से देश के सभी मंदिर खुल रहे है । इस दौरान सोशल डिस्टनसिंग और अन्य मानकों का सख्ती से पालन किया जागेगा।
अयोध्या में आज से कर सकेंगे भगवान राम के दर्शन,मथुरा के मंदिरों के लिए करना होगा अभी और इंतजार
इसी साल मार्च में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम के मूर्ति को नई जगह स्थलान्तरित करने के लिए एक समारोह की अध्यक्षता की थी। पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा 24 मार्च को 3 हफ्ते के लॉकडौन की घोषणा से कुछ घण्टे पहले सीएम योगी अयोध्या गए थे। सुप्रीम कोर्ट द्वारा रामजन्मभूमि पर मंदिर बनाये जाने के फैसले के बाद अप्रैल में राम मंदिर निर्माण शूरु होना था पर लोकडाउन के चलते इसे टालना पड़ा। गौरतलब है कि भारत लॉकडाउन से बाहर निकलने की तैयारी कर रहा है और एसओपी के साथ सभी गैर कंटेन्मेंट क्षेत्रों में प्रतिबंधित गतिविधियां बहाल करने के लिए तीन चरणों के योजना के तहत पहला दौर ‘अनलॉक1’ के रूप में शुरू होने जा रहा है,जब देश मे रविवार को लगातार पांचवे दिन भी कोविड19 के मामलो में 9000 से अधिक वृद्धि हुई और पहली बार मामलों की संख्या एक दिन में लगभग 10000 पहुंच गई हैं।